छोड़ समर्थकों संग कांग्रेस में वापस लौटे सन्नी सिंकू, कहा- सुधार ली पुरानी भूल
पूर्व सांसद ने लालटेन को वोट देने को कहा, गलती के लिए मांगी माफी
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने गलती से कह दिया कि लालटेन को वोट देकर जितायें. लेकिन 5 मिनट के बाद एक कार्यकर्ता ने बताया कि चुनाव चिन्ह उन्होंने गलत बोला है. इसके बाद मनोज कुमार ने मंच से ही माफी मांगी. मनोज कुमार पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल से सांसद रह चुके हैं. विधायक रह चुके हैं. फिलहाल वे भाजपा में हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि सांसद जी क्षेत्र में रहे या ना रहे मैं रहती हूं. मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम, प्रभात भुइया, पाटन छतरपुर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा अमित तिवारी, श्याम नारायण दुबे, धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, संतोष पाठक मंडल अध्यक्ष बीजेपीलठैया, अशोक तिवारी, विनोद सिंह, कर्नल संजय सिंह, प्रमुख पाटन शोभा देवी, मुखिया सुमन गुप्ता, कौशल कुमार झा, उमेश सिंह, उदय शुक्ला, नरेंद्र मिश्रा, नरेश यादव छतरपुर मंडल अध्यक्ष सुनील पासवान, राजू सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-वोट">https://lagatar.in/people-of-bokaro-participated-in-vote-walkathon/">वोट
वॉकथॉन में शामिल हुए बोकारो के लोग [wpse_comments_template]